कोरोनावायरस पर नई यात्रा एडवाइजरी

नई दिल्ली: पहले से ही लागू वीजा प्रतिबंधों के अलावा, नई यात्रा एडवाइजरी जारी की गई है जिसके अनुसार इटली या कोरिया से भारत आने के इच्छुक यात्रियों को वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अधिकृत नामित प्रयोगशालाओं से कोरोनावायरस (कोविड-19) के लिए परीक्षण में निगेटिव पाए जाने के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। यह नई एडवाइजरी 10 मार्च, 2020 से लागू होगी। यह कोविड-19 मामलों के निर्वाह तक एक अस्थायी उपाय है।

आपको बता दे, कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचा के रखा हुआ है। हालही में इसने भारत को भी अपने चपेट में ले लिया है। चार मार्च तक भारत में 28 मामलों की ही पुष्टि की गई है। इन 28 मामलो में से 17 जयपुर में, दिल्ली में एक, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है। इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को ही इलाज के बाद वापस भेज दिया गया।

(Source: PIB)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here