उत्तर प्रदेश में एथेनॉल के बाद अब कम्प्रेस्ड बायोगैस को बढ़ावा देने लिए राज्य सरकार कई अहम् कदम उठा रही है। आज गोरखरपुर के धुरियापार में बने इंडियन ऑयल के सीबीजी प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।
ये प्लांट ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस संयंत्र को इंडियन ऑयल ने लगभग ₹165 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सरकार द्वारा आवंटित 18 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्थापित किया है।
यह संयंत्र बायोगैस का उत्पादन करने के लिए लगभग 200 टन धान की पूवाल (पराली) एवं प्रेस मड तथा पशु गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन 20 टन कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा 125 टन जैविक खाद का उत्पादन करेगा। इस संयंत्र से उत्पादित जैविक खाद से लगभग 9000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रों में पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।