अब पंजाब से हिमाचल को मिलेगी सस्ती चीनी…

चंदीगढ / शिमला : चीनी मंडी

देश के सभी चीनी उत्पादक राज्य चीनी बिक्री के नए नए अवसर और बाजार तलाश रहें है। चीनी बिक्री कि बढती प्रतिस्पर्धा का फायदा चीनी खरीददार राज्यों को होता दिखाई दे रहा है। पंजाब और हरियाणा में भी चीनी बिक्री के लिए होड मची है, जिसका फायदा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य को मिलता नजर आ रहा है।अब हिमाचल के साढ़े अठरा लाख राशनकार्ड उपभोक्ता परिवारों को डिपुओं में चीनी और सस्ती मिल सकती है। हिमाचल सरकार पंजाब से सस्ती चीनी लेने की तैयारी में है। अभी हरियाणा सरकार से 33 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई की जा रही है। पंजाब सरकार ने भी हिमाचल को चीनी देने पर सहमति जताई है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि जो हिमाचल को सस्ती चीनी देगा, उससे चीनी ली जाएगी।

पंजाब सरकार की एक टीम शिमला पहुंची और हरियाणा की ओर से दी जा रही चीनी की सप्लाई के रेट और ट्रांसपोर्ट खर्चे आदि का ब्योरा लिया है। हिमाचल सरकार का मानना है कि, दोनों राज्यों में प्रतिस्पर्धा के चलते फायदा हिमाचल को होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कॅप्टन अमरिंदर सिंग से चीनी को लेकर बातचीत हुई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here