अब चीनी मिल में होगी 24 घंटे सुरक्षा

आजमगढ़: सठियांव चीनी मिल में हो रही हर गतिविधियों पर अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर मिल प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है और मिल परिसर में लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और 24 घंटे सुरक्षा का जाएजा लिया जायेगा। सठियांव द्वारा 15 नवंबर से पेराई शुरू होने वाली है, जिसके लिए मिल प्रबंधन तैयारी में जुटा हुआ है। इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य 50 लाख क्विंटल रखा गया है। मिल द्वारा अभी तक कुल 45 गन्ना तौल केंद्र स्थापित किए गए हैं। किसानों को आधुनिक तर्ज पर गन्ना का तौल डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। मिल प्रशासन ने गन्ना पेराई के कुछ नये कानूनों का प्रावधान किया है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान है, ठेकेदार 200 क्विंटल गन्ना होने पर ही चीनी मिल को आपूर्ति कर सकेगा। किसानों का कैलेंडर 7 नवंबर को ही प्रकाशित कर दिया जाएगा, जिससे किसानों को पर्ची का ब्योरा मिल सके और वह अपने गन्ने की तौल आसानी से कराकर लाभ उठा सकें। सठियांव चीनी मिल द्वारा पारदर्शी व्यवहार पर जोर दिया जा रहा है, जिससे किसानों को भी फायदा हो सके।

अब चीनी मिल में होगी 24 घंटे सुरक्षा यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here