एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर रिजर्वायर में 80 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के लिये सफल बोली लगाई

 

एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड, मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित ओंकारेश्वर जलाशय में 80 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर क्षमता परियोजना के लिये सफल बोलीदाता कंपनी बनी है।

सौर परियोजना के लिये बोलियां लगाने का काम 8 अगस्त 2023 को रेवा उल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) ने किया। यह सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और एमपी उर्जा विकास निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। बोलियों से 3.80 रूपये/केडब्ल्यूएच की दर सामने आई है और परियोजना से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल एमपी राज्य डिस्कॉम द्वारा किया जायेगा।

इस परियोजना के पूरा हो जाने पर एनटीपीसी की फ्लोटिंग सौर उर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता 342 मेगावाट तक पहुंच जायेगी। जलाशय के ऊपर बनने वाली सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना इस समय देश में तेलंगाना में एनटीपीसी रामगुंडम है, जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है।

वर्तमान में एनटीपीसी समूह की 3.3 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन क्षमता है जबकि 20 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता पाइपलाइन में है जिसमें 4 गीगावाट उर्जा भंडारण प्रणाली और देश की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित पीएनजी मिश्रित परियोजना शामिल है।

एनटीपीसी 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके साथ ही वह हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी और उर्जा भंडारण क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के तौर पर स्थापित होगी।

(Source: PIB)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here