ओमान खरीदेगा 10,000 टन चीनी

कोरोना वायरस के चलते कई देशों में जरुरी खाने पिने के सामान की कमी होने लगी है। और इसलिए वे देश सारे जरुरतमंद सामान जुटाने में लग चुके है। ओमान भी यह सुनिश्चित कर रहा है की उनके देश में चीनी की कमी न हो।

ओमान देश के मीडिया के मुताबिक, पब्लिक अथॉरिटी फॉर स्टोर्स एंड फूड रिज़र्व्स (PASFR) ने 10,000 टन सफेद चीनी खरीदने को लेकर अनुबंध किया है।

PASFR ओमान द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए एक बयान में कहा गया है: “स्टोर और खाद्य भंडार के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण ने मूल खाद्य वस्तुओं के भंडार को मजबूत करने के उद्देश्य से 10,000 टन सफेद चीनी खरीदने का अनुबंध किया है।”

आपको बता दे, मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबुली ने हालही में कहा था की, कोरोनो वायरस महामारी के दौरान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चीनी समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के छह महीने तक के पर्याप्त भंडार को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मिस्र में अभी लगभग तीन महीनों के लिए आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। अब हम सभी आवश्यक वस्तुओं के भंडार को 6 महीने तक बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here