मुजफ्फरनगर में डेढ़ लाख किसानों को मिला 48.28 करोड़ रुपये अंतर मूल्य

मुजफ्फरनगर : प्रदेश सरकार ने किसानों के गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, और चीनी मिलों द्वारा किसानों के खाते में पहुंचना शुरू हो गया है। जनपद की चार चीनी मिलों ने 20 रुपये के अंतर मूल्य का करीब 48.80 करोड़ का भुगतान कर दिया है। अब चार मिलों पर 29.52 करोड़ रुपये बकाया है। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले में दो लाख 25 हजार गन्ना किसान हैं। एक लाख 50 हजार गन्ना किसानों के खातों में जिले की चार चीनी मिलों ने भुगतान कर दिया है। इसमें खतौली चीनी मिल ने 19.89 करोड़ का भुगतान किया है। मंसूरपुर चीनी मिल ने 10.75 करोड़ का भुगतान किया है।

टिकौला चीनी मिल पर 12.26 करोड़ थे, उसने भी भुगतान कर दिया है। खाईखेड़ी चीनी मिल पर अंतर मूल्य का कुल 5.38 करोड़ निकला था उसने भी समस्त भुगतान कर दिया है। इन चारों चीनी मिलों ने 48 करोड़ 28 लाख का भुगतान किसानों के खाते में किया है। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया ने बताया कि अब तक का अंतर मूल्य का कुल भुगतान 77 करोड़ 80 लाख हुआ था।अन्य मिलें भी जल्द भुगतान कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here