किसानों के सामने और एक मुसीबत: गन्ने की फसल में कंसुआ कीटों का पड़ा प्रभाव

मेरठ, उत्तर प्रदेश: लंबित बकाया, कोरोना महामारी और लॉकडाउन से परेशान गन्ना किसानों के सामने अब और एक नई मुसीबत खड़ी हुई है। जनपद के कई गावों में गन्ने की फसल में कंसुआ कीटों ने हमला किया है। इससे गन्ने के पौधों को नुकसान हो रहा है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग ने किसानों को अलर्ट किया है। गन्ना विकास विभाग के अनुसार, रोग की शुरुआत अभी हो रही है। कृषि विशेषज्ञों ने कहा है कि, असल में ड्रेस में हल्की सिंचाई करें, इसके बाद गुड़ाई करें। कीटों की निगरानी के लिए प्रकाश फेरोमोन लगाएं साथ ही कीटों के नियंत्रण के लिए क्लोरपीरिफॉस साइपरमैथरीन का छिड़काव करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here