नयी तकनीक से उत्पादन बढ़ायेगी ओएनजीसी

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली 03 जुलाई (UNI) सरकारी तेल अन्वेषण कंपनी ओएनजीसी ने कार्बन डाई-ऑक्साइड आधारित ‘इनहेंस्ड ऑयल रिकवरी’ (सीओ2-ईओआर) तकनीक के लिए तेल शोधन एवं विपणन क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से करार किया है।

इसके लिए इंडियन ऑयल के कोयली तेल शोधन संयंत्र से निकलने वाले कार्बन-डाईऑक्साइड को एकत्र कर उसका इस्तेमाल ओएनजीसी के गांधार तेल क्षेत्र में किया जायेगा। इससे एक तरफ ओएनजीसी का तेल उत्पादन बढ़ेगा, दूसरी तरफ इंडियन ऑयल का कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

ओएनजीसी ने आज बताया कि इस तकनीक के इस्तेमाल से तेल की रिकवरी 10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here