विट्ठल चीनी मिल पर जब्ती की कार्रवाई के आदेश

सोलापुर : चीनी मंडी

विट्ठल चीनी मिल पर गन्ना बकाया भुगतान को लेकर जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया गया है। पंढरपुर तालुका में स्थित विट्ठल चीनी मिल के भारत भालके अध्यक्ष है, और मिल द्वारा किसानों का लगभग 5 करोंड 79 लाख रूपयें बकाया है। इस बकाया भुगतान को लेकर कर्मवीर औदूम्बर आन्ना पाटिल प्रतिष्ठान के अमरजीत पाटिल ने चीनी सहसंचालक को लिखित शिकायत दर्ज कर लंबित एफआरपी भुगतान को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। पाटिल के शिकायत के अनुसार चीनी सहसंचालक ने जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर को पत्र लिखकर चीनी आयुक्त द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है।

विधायक भारत भालके, जो मिल के अध्यक्ष भी है उनके लिए यह कार्रवाई बड़ा झटका माना जा रहा है। इस साल वित्तीय समस्याओं के कारण मिल बंद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2018 – 19 सीजन का किसानों का 5 करोंड 79 लाख रूपयें अभी भी बकाया है। मिल के श्रमिकों का वेतन भी कई महीनों से नही दिया गया है। मिल की ऐसी स्थिति के कारण हजारों किसान और श्रमिक काफी परेशान है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here