चीनी मिलों को गन्ना भुगतान करने का आदेश

संभल: जिले के नोडल अधिकारी बीराम शास्त्री ने शनिवार को दोपहर चंदावली स्थित डीएसएम शुगर मिल असमोली के गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने गन्ना बकाया भुगतान का जायजा लिया, और कहा कि, गन्ना खरीदने के बाद 14 दिन की अवधि में भुगतान सुनिश्चित कराना जिला गन्ना अधिकारी की जिम्मेदारी है। चीनी की बिक्री से प्राप्त 85 प्रतिशत धनराशि का भुगतान गन्ना मूल्य में कराएं।

जिले में तीन चीनी मिलें हैं। भुगतान के मामले में मझावली सबसे पीछे और असमोली सबसे आगे है। मझावली चीनी मिल ने इस पेराई सत्र में अब तक खरीदे गए गन्ने का सिर्फ 14.61 फीसदी भुगतान किया। रजपुरा चीनी मिल ने 72.25 प्रतिशत और असमोली ने 73.65 प्रतिशत भुगतान किया है। तीनों चीनी मिलों ने 528.98 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है। इसमें 444.14 करोड़ रुपये का भुगतान 14 दिन में होना था लेकिन 298.20 करोड़ का भुगतान किया गया। जिस भुगतान को 14 दिन में होना था, उसमें 145.94 करोड़ रुपये बकाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here