यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
इस्लामाबाद 13 मई (UNI) वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बड़ी राहत मिली है। आईएमएफ ने तीन वर्ष के लिए छह अरब डॉलर पैकेज समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।
प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्तीय सलाहकार अब्दुल हफीफ शेख ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच तीन वर्ष के लिए छह अरब डॉलर के पैकेज समझौते को अंतिम रूप दिया गया है।
सरकारी टेलीविजन से बातचीत में वित्तीय सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक ऋणदाता के साथ स्टाफ स्तरीय समझौते पर पहुँच गया है और आईएमएफ बोर्ड की मंजूरी के बाद समझौते के लिए आगे की बातचीत जारी रहेगी।
डा़ शेख ने कहा “पाकिस्तान समझौते पर वाशिंगटन स्थित निदेशक मंडल की अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा में है।”
आईएमएफ की तरफ से जारी प्रेस बयान में कहा गया है “आईएमएफ का दल आर्थिक नीतियों पर पाकिस्तान के साथ स्टाफ स्तर के समझौते पर पहुँच गया है जिसके तहत 39 महीने का विस्तारित कोष प्रबंध (ईएफएफ) करीब छह अरब डॉलर का किया जा सकता है।”