पाकिस्तान ने चीनी पर आयात शुल्क हटाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने देश में चीनी और गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए इन दो आवश्यक वस्तुओं के आयात पर लगने वाले शुल्क को कुछ समय के लिए हटा दिया है।

पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश में इन दो आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम करने के लिए सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर गेहूं और चीनी के आयात पर लगने वाले रेगुलेटरी शुल्कों को कुछ वक्त के लिए हटा दिया है।

एफबीआर ने चीनी की कीमतों पर लगने वाला 40% शुल्क हटाने की अधिसूचना जारी की। इसका उद्देश्य निजी क्षेत्र द्वारा 3,00,000 टन चीनी के आयात को सुविधाजनक बनाना है। हालांकि लोगों की शिकायत है कि चीनी व गेहूं की कीमतें कम करने संबंधी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद स्थानीय बाजारों में इन्हें ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है। चीनी की कीमतें थोक बाजार में 73 रुपए, जबकि खुदरा बाजार में 78 से 80 रुपए के बीच हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here