जल्द किया जाए गन्ने का बकाया भुगतान

धामपुर (बिजनौर) : भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों की बैठक में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के मुद्दे पर चर्चा की गई। शुक्रवार दोपहर तहसील परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के तहसील महासचिव हरिराज ¨सह ने बताया कि अभी तक किसानों को गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान नहीं किया गया है। जबकि किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज आने से किसानों के सामने बनी परेशानी पर भी रोष जताया। इसके अलावा कहा कि जंगली जानवर किसानों की फसल तबाह कर रहे हैं लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में सर्वसम्मिति से 60 साल से अधिक आयु के किसानों को पांच हजार रुपये पेंशन देने की मांग भी की गई। राजेंद्र ¨सह की अध्यक्षता व चौधरी सत्यवीर ¨सह के संचालन में आयोजित बैठक में संतोष कुमार, अरुण कुमार, विजयपाल ¨सह, मनीष चौहान, रामकुमार ¨सह, राजपाल ¨सह, नेतराम ¨सह, राजपाल ¨सह, शौनाथ ¨सह आदि मौजूद रहे।

SOURCEJagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here