गढ़मुक्तेश्वर, उत्तर प्रदेश: सिंभावली चीनी मिल द्वारा शत प्रतिशत नहीं होने से किसानों में नाराजगी है। इसके चलते भाकियू ने 15 फरवरी से सिंभावली चीनी मिल के घेराव की घोषणा की है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि, ब्रजनाथपुर और सिंभावली चीनी मिलों द्वारा कई वर्षों से किसानों को गन्ना भुगतान समय पर नहीं दिया जा रहा। जिसे लेकर 15 फरवरी से सिंभावली मिल के मुख्य कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आंदोलन से संबंधित जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी काम समय से पूरा करने को कहा। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता द्वारा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में महीपाल चौहान, दिनेश त्यागी, जीते चौहान, मुनव्वर अली, श्यामसुंदर त्यागी, मुबारक खां, नत्थी सिंह सैनी, उमेश चौहान, अनुज चौहान, आशु, तरुण, राकेश देवी, सुमित समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।