मीरगंज. उत्तर प्रदेश: मीरगंज चीनी मिल ने गुरुवार को किसानों से 16 दिसंबर तक खरीदे गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। मिल द्वारा समय पर भुगतान होने से किसानों में ख़ुशी का माहोल है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यूनिट हेड आशीष शर्मा ने कहा कि, किसानों का भुगतान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मीरगंज चीनी मिल ने किसानों को 524.30 लाख रुपयों का भुगतान किया है। चीनी मिल अब तक 9229.91 लाख रुपयों का भुगतान कर चुकी है। चीनी मिल ने 28 दिसंबर तक 34.34 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की है। यूनिट हेड ने किसानों से साफ गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की है।