फिलीपींस में चीनी मिलें हैंड सैनिटाइजर के उत्पादन में जुटी

मनिला : कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में हैंड सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। भारत समेत हर एक देश सैनिटाइजर के उत्पादन में जुट चूका है। फिलीपींस में भी चीनी मिलें हैंड सैनिटाइजर के उत्पादन में जुट चुकी है।

फिलीपींस की दिग्गज चीनी मिल कंपनी विक्टोरियस मिलिंग कॉर्प (वीएमसी ) देश को कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही है। ‘वीएमसी’ के अध्यक्ष विल्सन यंग ने कहा की, हमारी मिल का एक महीने में 200,000 लीटर रबिंग अल्कोहल (हैंड सैनिटाइजर) का उत्पादन करने की उम्मीद है, जो कोरोनावायरस महामारी पर अंकुश लगाने में मदद करने वाले सभी अस्पतालों और विभिन्न संस्थानों को डोनेट किया जाएगा।

‘वीएमसी’ ने शुक्रवार को फिलीपीन स्टॉक एक्सचेंज को बताया की, कंपनी ने एथिल अल्कोहल के निर्माण के लिए आंतरिक राजस्व ब्यूरो (BIR) और खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) से प्रासंगिक परमिट प्राप्त किए हैं। ‘वीएमसी’ की पहल पर त्वरित अनुमति देने के लिए यंग ने राजस्व आयुक्त सीजर दुले और एफडीए के महानिदेशक रोलैंडो एनरिक डोमिंगो की सराहना की।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here