पीलीभीत: 38 हजार किसानों ने मिलों को गन्ना नहीं भेजा

बीसलपुर : गन्ना समिति की सदस्यता को स्वीकार करने के बावजूद इलाके के लगभग 38 किसानों ने मिलों को गन्ना ही नही भेजा है। अब पेराई सीजन कतम होने के बाद यह आंकड़े सामने आये है, और इस आंकड़ों ने गन्ना विभाग को भी चौका दिया है। आपको बता दे की, समिति क्षेत्र के 1.13 लाख के विपरीत केवल 75 हजार किसानों ही ने चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति की है। 38 हजार किसानों ने गन्ने की आपूर्ति नहीं की। गन्ना विभाग ने इस मामले की जांच करने का फैसला किया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना पेराई के लिए नही भेजनेवाले किसान बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा, किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर, द्वारिकेश चीनी मिल फरीदपुर, बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर, डालमिया शुगर मिल निगोही और एलएच चीनी मिल पीलीभीत से जुड़े हैं। बीसलपुर नगर, बिलसंडा कस्बा, बरखेड़ा कस्बा, मधवापुर, ज्योरह कल्याणपुर, टिकरी, दियोरिया, मोहम्मदपुर, अमृता खास, कमपुर आदि गांवों के कई किसानों ने गन्ना आपूर्ति नही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here