पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान में देरी करनेवाली मिलों के खिलाफ गन्ना विभाग सख्त रवैय्या अपना रहा है, ताकि किसानों को उनका बकाया मिल सके। जनपत की चीनी मिलों के पास किसानों का अब भी करोड़ों रुपये बकाया हैं। कानूनी तौर पर गन्ना खरीदे जाने की 14 दिन की अवधि में भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन मिलें भुगतान में विफल साबित हुई है। भुगतान में देरी पर तीन चीनी मिलों को नोटिस भेजा गया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिलों द्वारा बकाया बढ़ रहा है जिसके कारण इन तीन मिलों को गन्ना विभाग द्वारा नोटीस जारी कर दिया है। अगले पंद्रह दिन में दूसरा और इसके बाद तीसरा नोटिस जारी होगा। अगर तीनों नोटिस मिलने के बाद भी चीनी मिलों ने भुगतान नहीं किया तो रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।