हरियाणा: नई शुगर मिल में डिस्टलरी प्लांट लगाने की तैयारी

पानीपत, हरियाणा: पानीपत डाहर स्थित नई शुगर मिल में डिस्टलरी प्लांट लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है। 150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्लांट की 90 केएलपीडी क्षमता होगी।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, नेशनल शुगर फेडरेशन के डिप्टी टेक्निकल एडवाइजर (डीटीए) श्रीवास्तव ने शुगर मिल एमडी नवदीप सिंह व इंजीनियरों के साथ नई व पुरानी दोनों ही शुगर मिल का दौरा किया। उसके बाद हुई बैठक में डिस्टलरी प्लांट लगाने को लेकर चर्चा की गई। जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, एमडी नवदीप सिंह ने कहा कि, नई मिल में डिस्टलरी प्लांट में 60 केएलपीडी मलाइसस बेस और 30 केएलपीडी ग्रीन बेस होगा। ये एथेनॉल बेस प्लांट होगा। प्लांट लगाने से मिल के राजस्व में बढोतरी होगी।

आपको बता दे, देश के कई राज्यों में एथेनॉल उत्पादन को लेकर कई अहम कदम उठाये जा रहे है। जिसके कारण एथेनॉल उत्पादन में भी उछाल देखने को मिल रहा है।

देश में एथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ESY) 2013-14 में सिर्फ 1.53 फीसदी के मिश्रण स्तर के साथ ओएमसी कंपनियों को महज 38 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति हुई थी। 2013-14 से 2020-21 (दिसंबर-नवंबर) के दौरान ईंधन ग्रेड एथेनॉल का उत्पादन और ओएमसी को इसकी आपूर्ति 8 गुनी बढ़ चुकी है, अभी तक ओएमसी को लगभग 302.30 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here