तमिलनाडु के जेल परिसर में कैदियों ने उगाया गन्ना

मदुरै: यहां के पलायमकोट्टई केंद्रीय कारागार परिसर में कैदियों ने गन्ने की फसल उगाई। उप महानिरीक्षक (जेल) टी. पलानी ने रविवार को इस फसल की कटाई का उद्घाटन किया।

इस मौक़े पर जेल अधीक्षक सी. कृष्णकुमार ने बताया कि कैदियों ने काफी अच्छी मात्रा में गन्ना उगाया है जिनकी कटाई शुरू की गई। कैदियों ने दूसरी बार कारागार परिसर में गन्ना उगाया है, जिसे प्रिजन बाजार के माध्यम से आम जनता को कम कीमत पर बेचा जाएगा।

जेल अधिकारियों ने गन्ने के अलावा पोंगल पर्व के दौरान उपयोग में आनेवाली पाम कंद, टोपिका और नारियल जैसी अन्य चीजें भी बेचने की योजना बनाई है। ये सभी जेल परिसर में ही उगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कैदियों और उनके परिवारों को अच्छी आमदनी होगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here