पंजाब: किसानों की भुगतान में देरी के चलते चीनी मिल के खिलाफ नारेबाजी

मुकेरियां: पंजाब के गन्ना किसान भी बकाया भुगतान को लेकर नाराज है। जल्द से जल्द भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने चीनी मिल का कंडा करीब 5 घंटे जाम किया। एसएचओ बलविदर सिंह की मौजूदगी में जीएम संजय सिंह ने दो करोड रुपये किसानों के खाते में डालने के आश्वासन पर कंडा खोला गया।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जसवंत सिंह रंधावा की अध्यक्षता व सतनाम सिंह चीमा के नेतृत्व में चीनी मिल में किसान जमा हुए जिसमें विशेष तौर पर इंद्रजीत सिंह खालसा पहुंचे। उन्होंने कहा कि, बकाया राशि न देकर किसानों को परेशान कर रही है। मिल के पास करोड़ों रूपये बकाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि, अगर 12 मार्च तक बकाया राशि का भुगतान नही किया गया, तो मिल को बंद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here