चीनी मिल में हुआ जमकर हंगामा; 70 लोगों पर कार्रवाई करने की मांग

रायपूर : सरदार वल्लभ भाई पटेल चीनी मिल द्वारा श्रमिकों को काम से निकालने का मुद्दा काफी गरमा गया हैै। इस मसले को लेकर मिल में सोमवर को जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ। मामले में मिल के एमडी ने पांडातराई थाना प्रभारी को पत्र लिखकर रवि चंद्रवंशी समेत 60- 70 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मिल प्रबंधक ने पत्र में बताया कि, ग्राम परसवारा निवासी रवि चंद्रवंशी सोमवार को 60 से 70 लोगों के साथ पंडरिया के चीनी मिल में बिना अनुमति के घुस आए। मिल का काम प्रभावित किया, जिससे मिल में 2 घंटे से ज्यादा समय तक काम बंद करना पड़ा। इससे गन्ना उत्पादक किसानों को भी परेशानी हुई। प्रबंधक ने पांडातराई थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। दुसरी तरफ मजदूरों ने मिल प्रबंधन पर गलत कार्रवाई के लिए जिम्मेदाय ठहराया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here