विघ्नहर चीनी मिल का 10 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य

पुणे: देश में गन्ना पेराई सत्र का आगाज हो चूका है। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से पेराई सत्र शुरू करने तैयारी है। श्री विघ्नहर सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष सत्यशील शेरकर ने कहा की, आगामी 2020 – 2021 पेराई सत्र में मिल के निदेशक मंडल ने 10 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा की, 15 अक्टूबर से पेराई शुरू की जाएगी। जुन्नर तालुका स्थित श्री विघ्नह मिल के 35 वे पेराई बॉयलर का उद्घाटन वरिष्ठ निदेशक नामदेवराव थोरात और उनकी धर्मपत्नी मंदाकिनी थोरात के हाथों हुआ।

शेरकर ने कहा की, इस पेराई सत्र के लिये 24,350 एकड़ गन्ना पंजीकृत किया गया है। गन्ना परिवहन के लिए 665 टायर बैलगाड़ी, 298 ट्रैक्टर टायर, 596 ट्रैक्टर गिरोह, 292 ट्रक गिरोह और 11 गन्ना कटाई मशीनों का अनुबंध किया गया है। मिल के कुछ कर्मचारी भी कोरोना के चपेट में आये है। हालांकि, प्रबंधन ने न्यूनतम कर्मचारियों के साथ मिल का मरम्मत और रखरखाव का कार्य पूरा किया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here