पंजाब: किसानों ने की बंद पड़ी चीनी मिल शुरू करने की मांग

तरनतारन : पंजाब में स्थापित AAP सरकार से किसानों को काफी अपेक्षाएं है, किसानों ने बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग की है। इस मांग को लेकर सेंकडों गन्ना किसानों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे की, गांव शेरों में वर्षो से चीनी मिल बंद पड़ी है, जिससे इस इलाकें का विकास मानो थम सा गया है। अब किसान AAP सरकार से अपना चुनावी वादा पूरा करने की मांग की है।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जम्हूरी किसान सभा के नेता दलजीत सिंह दयालपुरा, गुरसाहिब सिंह कादिया, बलजीत सिंह लक्खोवाल, अजायब सिंह राजेवाल, मुखत्यार सिंह मल्ला द्वारा खेमकरण हलके के विधायक सरवन सिंह धुन्न को ज्ञापन दिया। दलजीत सिंह दयालपुरा, रतन सिंह, रेशम सिंह, सुखदेव सिंह ने बताया कि, शेरों की चीनी मिल बंद होने से मशीनरी बर्बाद हो रही है। विधायक धुन्न ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे, उनको पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here