बारिश के वजह से मलकपुर और रमाला चीनी मिल के पेराई पर हुआ असर

बागपत : बेमौसम बारिश ने जहां किसान और आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी और चीनी मिलों के पेराई में रोड़ा डाला है, जिससे उनकों नुकसान उठाना पड़ रहा है। मलकपुर मिल और रमाला सहकारी चीनी मिल की बात करें तो दोनों मिलों को बारिश के चलते गन्ना आपूर्ति नहीं होने से पेराई रुक गई हैं। जिससे दोनों मिलों को नुकसान हो रहा है। इतना ही नही रमाला चीनी मिल के यार्ड में भी पानी भरा हुआ है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिलों के प्रबंधन बारिश की पानी से निपटने की कोशिश कर रही है। मलकपुर चीनी मिल में गुरुवार को केवल 30-40 हजार क्विंटल ही गन्ना आया था। कम गन्ने के चलते मिलें पूरी क्षमता से पेराई करने में विफल रही। चीनी मिल के यूनिट हेड विपिन चौधरी ने कहा कि, गन्ने के अभाव में मिले नो केन रही। अब भी क्षेत्र में तीन से चार लाख क्विंटल गन्ना खेतों में खड़ा है। रमाला सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक आरबी राम ने बताया कि, क्रय केंद्र बंद किए है, और केवल चीनी मिल गेट पर ही गन्ना लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here