कब मिलेगी हमें चीनी : हजारों राशन कार्डधारकों का सवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश के ददाहू जिले के हजारों राशनकार्ड धारक चीनी की प्रतीक्षा में है। जुलाई के तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद उपभोक्ताओं को चीनी नहीं मिल रही हैं। उपभोक्ताओं को इस माह चीनी तक की आपूर्ति नहीं की गई है। उपभोक्ताओं में सरकार और विभाग के प्रति गहरा रोष है। विपक्षी दल भी यह मुद्दा भुनाने की कोशिश में है, जिसके कारण सरकार आननफानन में कदम उठा रही हैैं।

राशन विभाग द्वारा चीनी की डिमांड भेजी जा चुकी है, लेकिन उपभोक्‍ताओं को अभी तक चीनी नही मिली है। खाद्य आपूर्ति निगम ददाहू बिक्री केंद्र के अंतर्गत 30 डिपुओं के माध्यम से 230 क्विंटल चीनी की आपूर्ति होती है। लेकिन, जुलाई में चीनी की आपूर्ति न होने से हजारों राशन कार्ड धारकों को निराश होना पड़ रहा है।

खबरों के मुताबिक, अगले महीने उपभोक्ताओं को दो माह की चीनी दे दी जाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here