RBI ने HDFC बैंक को नये क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाई रोक…

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक पर सख्त रुख अख्तियार किया है। RBI ने HDFC बैंक से अपनी आगामी डिजिटल कारोबार गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश जारी कर दिए है। RBI ने HDFC बैंक को नये क्रेडिट कार्ड जारी करने से भी मना किया है। माना जाता है कि, एचडीएफसी के डेटा सेंटर में पिछले महीने कामकाज प्रभावित होने के चलते यह आदेश दिया गया है।

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक से कहा है कि, वह कमियों की जांच करे और जवाबदेही तय करे। आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को 2 दिसंबर 2020 को एक आदेश जारी किया है। यह आदेश पिछले दो सालों में बैंक के इंटरनेट बैंकिंग/मोबाईल बैंकिंग/पेमेंट बैंकिंग में हुई परेशानियों के संबंध में है। इसमें हाल में 21 नवंबर 2020 को प्राइमरी डेटा सेंटर में बिजली जाने के चलते बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम का बंद होना शामिल हैं।

एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने अपने आईटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए हैं। यह पहली बार है जब आरबीआई ने इतने बड़े बैंक के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here