आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 फरवरी को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया, जिसमें बैंक ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35% पर बना रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 10 बार प्रमुख नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया।

दास ने कहा, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को अल्पकालीन धन उधार देता है। रिवर्स रेपो दर, जिस ब्याज दर पर आरबीआई बैंकों से उधार लेता है, वह 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहता है। आपको बता दे कि, आरबीआई ने मई 2020 से रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here