बड़ा खुलासा: RBI ने बंद की 2000 के नोट की छपाई

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी है। RBI ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के एक भी नोट नहीं छापा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने RTI का जवाब देते हुए कहा कि 2016-17 के वित्त वर्ष के दौरान 2,000 रुपए के 3,542.991 मिलियन नोट छापे गए थे. अगले साल यह 111.507 मिलियन नोट तक कम हो गया. 2018-19 में बैंक ने 46.690 मिलियन नोट छापे और वित्त वर्ष 2019-20 में एक भी नोट नहीं छापा है.

गत सोमवार को हुई एनआईए की मिटिंग में 2000 रुपए के नकली नोटों के चलन पर बातचीत हुई। गौरतलब है कि एनआईए नकली नोट संबंधी मामलों की नोडल जांच एजेंसी है।

इस साल एक भी 2000 रुपए का नोट नहीं छापा गया है। बता दें, काले धन पर लगाम लगाने के लिए पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट को साल 2016 में बंद कर दिया गया था। इसके बाद ही बड़ी करेंसी के रूप में 2000 रुपए के नोट को बाजार में लाया गया था।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here