बिजनौर जिले में गन्ने की बंपर पैदावार

बिजनौर: पिछले लगातर साल-डेढ़ साल से कोरोना महामारी के प्रकोप बावजूद बिजनौर जिले ने गन्ना उत्पादन में रिकॉर्ड दर्ज किया है। कोरोना के चलते तालाबंदी और सबकुछ ठप होने के बावजूद किसानों ने प्रतिकूल स्थिति में भी गन्ना उत्पादन बढाया। सीजन शुरू होने के पहले जिलें में गन्ने की पैदावार पिछले साल से लगभग दस प्रतिशत कम होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन वह अनुमान गलत साबित हुआ। जिले में करीब ढाई लाख हेक्टेयर जमीन में गन्ने की खेती होती है। पिछले साल गन्ने के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। अब लंबित भुगतान किसानों के सामने की एक बड़ी समस्या है, किसान मिलों से जल्द से जल्द शत -प्रतिशत भुगतान की मांग कर रहें है। सभी किसानों की आजीविका ख्व्ती पर ही निर्भर है, और बकाये में हो रही देरी से किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

चीनी मिलों का 2020-21 सीजन में हेक्टेयर प्रति क्विंटल उत्पादन कुछ ऐसा रहा।बिजनौर (908), बिलाई (914), बरकातपुर (957), नजीबाबाद (805), बुंदकी (911), चांदपुर (932), स्योहारा (958), धामपुर (924), अफजलगढ़ (878).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here