जल्द ही चालू हो जायेगा रीगा चीनी मिल: मंत्री

बिहार के सीतामढ़ी की चर्चित रीगा चीनी मिल जल्द चालु होने की उम्मीद है। बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा की जल्द रीगा चीनी मिल चालू हो जायेगा।

दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि रकटू प्रसाद के महावीर स्थान स्थित निवास स्थान पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ पहुंचे। इस दौरान वहा पर चीनी मिल चालू कराने को लेकर चर्चा हुई जिसपर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दिया। मंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग धंधा के विकास के लिए माहौल तैयार है। कई बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान बिहार में उद्योग धंधा लगाने को तैयार है।

आपको बता दे, बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने की कोशिस तेज हो गई है। जिसको लेकर किसान भी खुश है। हालही में रीगा चीनी मिल की नीलामी संबंधी निविदा प्रक्रिया पूरी हुई थी।

आपको बता दे, इससे पहले बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों से गुहार लगाईं गई थी। और अब एक बार फिर हजारों किसानों का भविष्य जिस पर निर्भर है, वह रीगा चीनी मिल फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here