चीनी शेयरों में दिखी उछाल

मुंबई: चीनी कंपनियों के शेयरों में मिठास दिख रहा है। सोमवार के दिन चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज हुई। ये शेयर गत शुक्रवार को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के इस साल के लिए अमेरिकी शुगर स्टॉक्स का आउटलुक बढ़ाने की वजह से तेज रहे। आपको बता दे, सोमवार को इंट्राडे में पोन्नी शुगर्स और श्री रेणुका के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। इंट्राडे में इनके शेयरों में 20 फीसदी की तेजी आई। बजाज हिंदुस्तान के शेयर 12 फीसदी, द्वारिकेश शुगर के शेयर 6 फीसदी, अवध शुगर के शेयर 6 फीसदी और आंध्रा शुगर्स के शेयर 5 फीसदी बढ़े। शुगर इंडस्ट्री अपने व्यापक उतार-चढ़ाव के लिए काफी रिस्की माना जाता है।

इससे पहले भी जब जब चीनी उद्योग में कुछ भी बदलाव हुआ है, उसका सीधा असर चीनी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here