चीनी मिल द्वारा दिया गया गन्ना मूल्य से प्रति टन 100 रूपये ज्यादा दर

कोल्हापुर : चीनी मंडी

विधायक हसन मुश्रीफ ने कहा कि सरसेनापती संताजी घोरपड़े चीनी मिल ने हमेशा ही एफआरपी से प्रतिटन 100 रूपये ज्यादा का भुगतान किया है। वह कागल तहसील के कालम्मा बेलेवाडी-धामने गाँव मे संताजी घोरपडे चीनी मिल के पांचवे पेराई सीजन की शुरुआत में बोल रहे थे। जिला परिषद सदस्य युवराज पाटिल ने बैठक की अध्यक्षता की।

इस मौके पर बात करते समय मुश्रीफ ने घोरपड़े चीनी मिल और पड़ोसी चीनी मिलों के दरों की तुलना की। उन्होंने कहा कि, पिछले 2018-2019 चीनी सीजन में बिद्री मिल ने प्रतिटन 3,000 रुपये दर दिया था, जबकि हमीदवाड़ा मिल द्वारा 2900 रूपये प्रतिटन भुगतान किया गया है। अब घोरपडे मिल भी पिछले सीजन का अंतीम बील प्रति टन 50 रूपये दे रहे है, जिसके कारण 2900 रूपये प्रतिटन के हिसाब से किसानों को गन्‍ने का भुगतान किया है। उन्होंने दावा किया की, घोरपडे मिल द्वारा किसानों को किया गया भुगतान एफआरपी से 100 रूपये ज्यादा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here