70 के पार पहुंचा रुपया, आज फिर डॉलर के मुकाबले रूपये की गिरावट

चीनी मंडी, कोल्हापुर: आज एक बार फिर रुपया 70 के पार पहुंच गया है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यह डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट के साथ खुला। तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट और डॉलर के लगातार मजबूत होने से रुपये में लगातार उथल-पुथल जारी है।
कल बकरी ईद के कारण फॉरेक्स मार्केट में कोई कारोबार नहीं हुआ। मंगलवार को यह 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस बढ़त के साथ यह 69.81 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले मंगलवार की सुबह रुपये ने शुरुआत मजबूत की थी। डॉलर के मुकाबले यह 17 पैसे मजबूत हुआ था। इस मजबूती के साथ यह 69.65 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा था।
वैश्वि‍क स्तर पर डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। इसके अलावा तुर्की में जारी आर्थिक संकट के कारण रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है।
इससे पहले विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि रुपया डॉलर के मुकाबले 70 का आंकड़ा पार कर सकता है। इस आशंका को सच होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। अब आशंका जताई जा रही है कि रुपये में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। अभी USD-INR  70.7 पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here