मुंबई, 18 सितंबर (PTI) उथल-पुथल के बीच बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 72.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
रुपया गिरकर 72.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन बाद में सुधार के साथ 72.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
डीलरों ने कहा कि बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के अलावा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल में नरमी तथा अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के तनावों के चलते अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली।
उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपये को बल मिला।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 74.68 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त लेकर 37,660.19 अंक पर रहा।