लोगों का आरोप: साबितगढ़ चीनी मिल ने किया जीना मुश्किल

बुलंदशहर: साबितगढ़ चीनी मिल को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस मिल के आसपास रहने वाले लोग आरोप लगा रहे है की यह मिल सिरदर्द बन चूका है। मिल में व्याप्त प्रदूषण और बदबू के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। साबितगढ़, अटेरना, बाघऊ, करौरा, दीघी तक मिल से निकली राख और गंदगी के कारण बीमारियां फैल रहीं हैं। रविवार को साबितगढ़ गांव के दर्जनों लोगों ने शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ गांव में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन करने में गांव के बहुत सारे लोग मौजूद थे।

साबितगढ़ के लोगों का आरोप है कि गांव के पास पानी की निकासी के लिए बने नाले में चीनी मिल के रसायन मिले अपशिष्ट बहने से वातावरण बुरी तरह से दूषित हो रहा है। ऐसा आरोप है की, मिल की चिमनी से निकलने वाले धुंए से लोगों में अस्थमा और सांस संबंधी बीमारी हो रही हैं और जल-स्तर में आ रहे बदलाव की वजह से धान व गन्ने की फसल बर्बाद हो रही है। सड़क के पास मिल की राख बिखरी होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here