उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में 28 अक्टूबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने की संभावना

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आगमी पेराई सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। और अब कई जिलों के संभावित तिथि भी घोषित हो रही है।

सहारनपुर जिलें की चीनी मिलों की भी पेराई सीजन की संभावित तारीख घोषित की गई है। जिले में सबसे पहले टोडरपुर चीनी मिल द्वारा पेराई शुरू करने की संभावना है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सुशील कुमार, जिला गन्ना अधिकारी के मुताबिक, चीनी मिलों ने पेराई सत्र प्रारंभ करने की संभावित तारीख घोषित की है। जनपद में सबसे पहले 28 अक्टूबर को टोडरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू करने की संभावना है। अन्य चीनी मिल एक से दस नवंबर के बीच पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगी।

गन्ना विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक जनपद की सभी चीनी मिलों में औसतन 70 प्रतिशत मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है।

गन्ना विभाग के अनुसार पेराई सत्र प्रारंभ करने की संभावित तिथि
मिल संभावित तिथि
देवबंद – 04 नवंबर
गांगनौली – 10 नवंबर
शेरमऊ – 10 नवंबर
गागलहेडी – 05 नवंबर
टोडरपुर – 28 अक्तूबर
नानौता – 01 नवंबर
सरसावा – 01 नवंबर
बिडवी – 06 नवंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here