बेंगलुरू: कोरोना महामारी संकट के दौरान बढ़ी मांग के कारण कर्नाटक में सैनिटाइजर का उत्पादन बड़े पैमाने पर होने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन जो पहले प्रति दिन महज 2,000 लीटर था, बढ़कर 50,000 लीटर हो गया है। कोरोनो वायरस के प्रकोप से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर की मांग के सामने अब सप्लाई भी बढ़ने लगी है।
राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान संकट में दैनिक मांग 2 लाख लीटर है जबकि इस महामारी के शुरुआती दिनों में इसकी मांग प्रति दिन लगभग 5 लाख लीटर थी। कर्नाटक में हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा 37 डिस्टलरी को लाइसेंस जारी करने के बाद बढ़ा। सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए लोगों द्वारा बढ़ी मांग को देखते हुए यह आदेश दिया था। सरकार ने जिन डिस्टीलरी को सैनिटाइजर बनाने के लिए लाइसेंस दिया है, उनकी वैधता अवधि सीमित है। राज्य में फिलहाल 95 डिस्टीलरीज सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही हैं जबकि कोरोना संकट आने के पहले इन डिस्टीलरी की संख्या केवल 11 थीं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.