‘पानी बचाओ-पैसा कमाओ’ में किसानों को मिलेगा नगद

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

अमृतसर 20 जून (UNI) पंजाब के मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की भूमिगत जल और वातावरण को बचाने के लिए शुरू की गई योजना ‘पानी बचाओ -पैसा कमाओ’ के तहत किसानों को उनके बिजली बिल पर नकद राशि दी जाएगी।

श्री सिंह ने बताया कि पायलट परियोजना के तहत राज्य भर से 200 बिजली फीडरों का चुनाव किया गया है। उन्होंने बताया कि इन फीडरों में सिंचाई के लिए कम पानी का प्रयोग करने वाले किसानों के टयुवबेल की मोटरों पर लगाए गए बिजली मीटर के बिल में हुई बचत की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी। उन्होने कहा कि जो किसान जितना कम पानी का प्रयोग करेगा उसे उतनी ही बचत होगी।

जिले की रेत खादानों का विवरण लेते हुए मुख्य सचिव ने उक्त खादानों की निविदा जल्दी जारी कर बरसात के तुरंत पश्चात इन खादानों को चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा में सुधार लाने के लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्दी ही मोबाइल फ़ोन दिए जाएंगे। उन्होने हर गाँव में 14 तारीख को पोषण दिवस मनाने के भी निर्देश दिये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here