त्‍योहारी सीजन से पहले SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे ग्राहकों को त्‍योहारी सीजन से पहले एक बड़ी राहत मिली है। SBI ने सोमवार सुबह घोषणा की कि उसने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेडिंग रेट (MCLR) को कम कर दिया है। MCLR में 0.10 फीसदी कटौती का ऐलान किया गया है, जो पहले MCLR 8.25 फीसदी थी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, बैंक ने कहा कि वह 10 सितंबर से MCLR को 10 आधार अंकों (बीपीएस) से कम कर देगा (1 आधार अंक = 0.01%)। इस दर में कटौती के कारण एक साल की MCLR 8.25 प्रतिशत से घटकर 8.15 प्रतिशत हो जाएगी।

आपको बता दे, वित्त वर्ष 2019-20 में SBI का MCLR में यह लगातार पांचवीं कटौती है। MCLR के रेट कम होने से होम लोन की ब्याज दरें भी कम हो जाएंगी।

इसके बाद आप अगर होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा। वहीं, आप अगर बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो भी आपको घटी दरों का फायदा मिलेगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here