चीनी मिलों को दिए गये ऋण में हेरफेर

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

देहरादून, 25 अप्रैल, उत्तराखंड देहरादून में आडिट रिपोर्ट ने मंडी समितियों में भारी गड़बड़ी का खुलासा किया है। यह खुलासा तीन साल यानि 2014 से 2017 का है। प्रदेश की मंडी समितियां नियमों को ताक पर रख कर करोड़ों रुपये की गड़बड़ी कर रही है। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा रुद्रपुर की कृषि मंडी समिति के कार्यों में एक गड़बड़ी पाई गई है। कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की तहकीकात में चीनी मिलों को दिए गए ऋण में भी गडबडझाला देखने को मिला है।

जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिलों को जो 10 करोड़ रुपये की राशि लोन के तोर पर दी गयी थी वो भी संदे्ह के दायरे में है। इस गडबडी के कारण सितारगंज गदरपुर और डोईवाला स्थित चीनी मिलो का बड़ी रकम बकाया है। इसी तरह से मंडी में निर्माण कार्यो में भी ग़बडबडी का खुलासा हुआ है जो तकरीबन 34 करोड़ 90 लाख रुपये के आसपास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here