मवाना: मवानी मिल के गन्ना किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है, क्योंकि मिल ने शुरू पेराई सत्र के लिए भुगतान शुरू कर दिया है। मिल प्रबंधन ने 2022-23 पेराई सीजन के लिए 11 से 15 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने लगभग 20.92 करोड़ रुपये का भुगतान समितियों को भेज दिया है।
आपको बता दे की, अब तक मिल ने कुल 26.72 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने क्रय केन्द्रों पर एडवांस गन्ना आपूर्ति नहीं करने की अपील की है।