लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: नया गन्ना पेराई सीजन शुरू होने से पहले संपूर्ण गन्ना भुगतान किये जाने की मांग हो रही है। लखीमपुर में कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बकाया गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों का पांच सूत्री ज्ञापन सीडीओ को सौंपा।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ज्ञापन में कई मांग की गई है और उसमे मुख्य रूप से चीनी मिल चलने से पहले संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य 500 रुपया प्रति क्विंटल करने की मांग है।
संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित की अगुवाई में पदाधिकारियों ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।
साथ ही चेतावनी दी यदि मांगे पूरी न हुई तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर अजीत सिंह, दुलीचंद वर्मा, बाल गोविंद वर्मा, ब्रज बिहारी शुक्ला, संजय सिंह, भगवत गिरि आदि मौजूद रहे।