बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना उत्पादन 15 से 20 फीसदी बढ़ाने को लेकर सेमिनार आयोजित

अब चीनी मिलें स्वयं गन्ना किसानों की मदद के लिए आ रही है, जहा मिल उन्हें उनके फायदे के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दे सके। गन्ना किसानों के भलाई के लिए बजाज चीनी मिल इटई मैदा ने प्री कैलेंडर वितरण व शरद कालीन गन्ना बोआई अभियान शुरू कर दिया है।

गांवों में किसान गोष्ठी के माध्यम से शरद कालीन गन्ना बोआई से होने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ आगामी सीजन 2019-20 के लिए किसानों को प्री कैलेंडर के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई जा रही है और वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चीनी मिल दावा कर रही है की प्री कैलेंडर से गन्ना किसानों की दिक्कतों का निस्तारण कराया जा रहा है।

गन्ना समिति बलरामपर के खरदौरी गांव में सेमिनार का आयोजन कर किसानों को शरदकालीन गन्ने की बुआई के बारे में बताया गया। शरदकालीन गन्ना बोआई पर जोर देते हुए, प्रबंधक गन्ना पीएस चतुर्वेदी ने कहा की इससे 15 से 20 प्रतिशत अधिक पैदावार होती है। और अधिक उत्पादन को लेकर चीनी मिल किसानों को सहयोग करेगी। सेमिनार में काफी सारे किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here