शुरुआती कारोबार में सौ अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

मुंबई, चार दिसंबर  घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली, कच्चा तेल में तेजी, नरम रुपया तथा एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिर गया।
 बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 133.27 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 36,107.73 अंक पर रहा। सोमवार को इसमे मामूली 47 अंकों की तेजी रही थी और यह 36,241 अंक पर बंद हुआ था।
 इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.20 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 10,852.55 अंक पर रहा।
 अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध थमने की खबरों के बीच अगले 90 दिन में बातचीत शुरू होने पर छायी अनिश्चितता से निवेशकों में सतर्कता रही। रिजर्व बैंक की जारी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणामों को लेकर भी निवेशक सतर्क रहे।
 सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गये।
 येस बैंक, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत तक की तेजी में रहे।
 प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 806.45 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 293.12 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे।
 इस बीच शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे नरम रहा। ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की बढ़त लेकर 62.31 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
 एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 0.26 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.97 प्रतिशत की गिरावट में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी में रहा।
 अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,826.43 अंक पर बंद हुआ था।
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here