शेयर बाजार में मिली जुली शुरुआत

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख देखा गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरने के बाद 14.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत चढ़कर 36,416.85 अंक पर चल रहा है।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.25 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 10,949.45 अंक पर चल रहा है। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 52.66 अंक घटकर 36,431.67 अंक पर बंद हुआ था।
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर सुरक्षा दीवार के लिए कोष मांगे जाने पर तकरार के चलते अमेरिका में संघीय सरकार का कामकाज बंद होने के डी से वाल स्ट्रीट समेत एशियाई और घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि यदि संघीय सरकार का कामकाज बंद होता है तो ट्रंप क्रिसमस की छुट्टियों पर शुक्रवार को फ्लोरिडा नहीं जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद से अमेरिका में 8,00,000 संघीय कर्मचारियों के सामने वेतन का प्रश्न खड़ा हो जाएगा।
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here