सेंसेक्स 318 अंक मजबूत, निफ्टी 10,500 अंक के पार

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बैंकिंग , धातु एवं दवा कंपनियों के शेयरों में जमकर हुई लिवाली की बदौलत आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 318 अंक मजबूत हो गया।

यह पांच अप्रैल के बाद की इसकी सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है। पांच अप्रैल को यह 577.73 अंक मजबूत हुआ था।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की जारी खरीदारी ने भी बाजार को मजबूती दी।

प्रमुख 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूरे दिन कारोबार के दौरान मजबूती में रहा। कारोबार के दौरान यह 34,741.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत : 318.20 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की बढ़त लेकर 34,663.11 अंक पर बंद हुआ।
कल यह 306.33 अंक कमजोर हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,535.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 83.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,513.85 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के समूहों में आईटी कंपनियों में 2.45 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी। रुपये की सकारात्मक चाल से टीसीएस , इंफोसिस , विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त में रहे।

दवा , बैंकिंग , वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों ने भी बाजार को बल दिया।

इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 789.78 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। हालांकि इस दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) 311.11 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

SOURCEPTI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here