अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध गहराने से शेयर बाजार सहमे, सेंसेक्स 295 अंक और टूटा

मुंबई, 18 सितंबर (PTI) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंक और टूटकर करीब एक महीने के निचले स्तर 37,290.67 अंक पर आ गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और गहराने तथा रुपये में कमजोरी की वजह से रीयल्टी, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक से नीचे आ गया।
दोपहर के कारोबार में अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 27 पैसे के नुकसान से 72.78 प्रति डॉलर पर चल रहा था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन से 200 अरब डॉलर के और आयात पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध और गहरा गया है।
चीन पर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क ढांचा 24 सितंबर से प्रभावी होगा। इस साल के अंत तक यह कम से कम 10 प्रतिशत होगा, जबकि एक जनवरी से यह बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37,660.19 अंक पर बेहतर रुख से खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 37,745.44 अंक पर पहुंच गया। बाद में यह बिकवाली दबाव से 37,242.85 अंक के निचले स्तर पर आया। अंत में सेंसेक्स 294.84 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 37,290.67 अंक पर आ गया।
यह दो अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 37,165.16 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 505.13 अंक टूटा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.85 अंक या 0.87 प्रतिशत टूटकर 11,278.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,411.45 से 11,268.95 अंक के दायरे में रहा।
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 180.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी 106.54 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here