सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 166 अंक लुढ़का

मुंबई, सात सितंबर (PTI) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 166 अंक लुढ़क गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,500 अंक से नीचे उतर गया। एशियाई बाजारों में गिरावट का असर यहां भी रहा।

बैंकिंग, बिजली और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती दौर में 165.72 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 38,077.09 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल स्टेट बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, मारूति सुजूकी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज कारोबार के शुरुआती दौर में 43.40 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 11,493.50 अंक रहा।

शेयर ब्रोकरों के मुताबिक ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध को देखते हुये निवेशकों ने सतर्कता बरती। बहरहाल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बाजार में बिकवाली का जोर है।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 1.05 प्रतिशत, हांगकांग का हेंग सेंग 0.51 प्रतिशत नीचे रहा। चीन के शंघाई का कंपोजिट सूचकांक भी 0.13 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरूवार को मामूली ऊंचा रहकर बंद हुआ।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here